आलू टिक्की रेसिपी (Aloo Tikki Recipe)
ब्रेड: 7 पिस
पानी: 250 ग्राम
आलू: 500 ग्राम
हरी मिर्च: 4 पिस
हरा धनियां: 250 ग्राम
पुदीना: आधा चमच
नामक: स्वाद अनुसार
जीरा: छोटा चमच
सरसों तेल: 40 मिली लीटर
Read Also: Litti Chokha Recipe
बनाने की विधि:
ब्रेड के हर पीस को पानी में 15 सेकेंड तक भिगोएं और फिर हथेली से दबाकर पानी निकाल दें।
डबल रोटी के बारीक़ टुकड़े कर लें और इसे उबले हुए आलू के साथ मसल दें।
फिर सरसों तेल, बारीक़ कटी धनियां, पुदीना, नमक, लाल मिर्च, जीरा सभी मसाले मिलाकर छोटे-छोटे पीस बना लें(चित्र देख उसके साइज़ अनुसार)।
तवे को गर्म करें, एक चमच सरसों तेल डाल के आलू की टिक्की उसमें रखें और सुनहरा भूरा होने तक तलें।
इसे धनियां चटनी या टमाटर की मीठी चटनी के साथ परोसें।
Read Also: Burger Recipe in Hindi