How to Make Veg Sandwich – जब खाना हो कुछ नया क्रिस्पी मजेदार नाश्ता तो बनाएं सैंडविच, देशी स्टाइल
वेज सैंडविच रेसिपी (Veg Sandwich Recipe) : सुबह ऑफिस जाने से पहले अधिकतर लोग ब्रेकफास्ट तैयार करते हैं, कुछ लोग वेज ब्रेकफास्ट खाना पसंद करते हैं, तो आइये टेस्टी वेज सैंडविच बनाना सिखाते हैं
वेज सैंडविच बनाने कि सामग्री :
आलू (उबला हुआ) : 1- 4 पीस
टमाटर : 4 पीस
खीरा : 1
प्याज : 1- 4 पीस
ब्रेड स्लाइस : 1 पाकेट
नमक : 1/2 चम्मच (स्वादानुसार)
काली मिर्च पाउडर : 1/4 चम्मच
हरी चटनी या टोमेटो सॉस
वेज सैंडविच बनाने का तरीका
सबसे पहले आपको खीरा, प्याज , टमाटर को काटकर स्लाइस बना लें. उबले हुए आलू का छिल्के उतारकर के काटकर स्लाइस बना लें. स्लाइस पर स्वाद अनुसार नमक, केलीमिर्च पाउडर, चाट मसाला अच्छी तरह मिला लें, यह सब सामान एक प्लेट में रख लें.
अब तवा को गैस पर दे, तवा गर्म होने पर ब्रेड के सभी स्लाइस को बटर या घी में अच्छी तरह पलट पलट सेंक लें, धीमी आंच पे तवे पे रखे, ब्रेड स्लाइस के ऊपर आलू , टमाटर, खीरा, प्याज, चिली सॉस , टमॅटो सॉस डालकर ऊपर ब्रेड का स्लाइस डालकर वेज सैंडविच का आनंद लें